देवनारायण जयंती के उपलक्ष पर भजन संध्या हुई आयोजित

Feb 8, 2022 - 04:37
 0
देवनारायण जयंती के उपलक्ष पर भजन संध्या हुई आयोजित


मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के माताभर रोड पर स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर में देवनारायण भगवान के 1110 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग व फूलों से सजाया गया। भजन संध्या में देव म्यूजिकल ग्रुप लदेरा से देवाराम गुर्जर ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने एकर बार आइजो सतगुरु बारंबार आइजो, जाऊं मेरे सतगुरु ने बलिहारी, इत्यादि गुरु वंदना पेश की। उसके बाद भजन संध्या के मुख्य गायक कलाकार पप्पू गुर्जर लदेरा ने देवनारायण भगवान की जीवनी प्रदर्शित करते हुए देवनारायण भगवान के भजन गाये। भजन संध्या में मुख्य कलाकारों के रूप में इस्लाम बाजवास ने ढोलक, ललित किशनगढ़ ने पेढ़, रमेश प्रजापत किशनगढ़ ने ऑर्गन पर अपनी प्रस्तुतियां दी। 
वही मंदिर के सह पुजारी कानाराम ने भगवान देवनारायण के 1110 वे जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान देवनारायण के जीवन पर प्रकाश डाला। भजन संध्या में सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और वही मंदिर पुजारी पूसा राम गुर्जर ने मुख्य गायक कलाकार पप्पू राम का माल्यार्पण करके स्वागत किया तथा बैठी हुई सभा पर पुष्प वर्षा की। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार कमल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कानाराम गुर्जर ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर पांचू राम गुर्जर, कानाराम भडाणा, कैलाश भडाणा, जेठाराम बावला, बाबूलाल भालेसर, रामू राम, पोकर राम भालेसर, बिरमा राम डोई, सेवाराम सांखला, धनाराम चौधरी, जैसा राम गुर्जर, रामलाल कोली, चेनाराम गुर्जर, कानाराम गुर्जर सहित आसपास के भक्तजन मौजूद रहे। भजन संध्या के समाप्ति पर प्रभात काल पर मंदिर पुजारी द्वारा देवनारायण भगवान की पूजा पाठ किया गया और आरती की गई। तत्पश्चात भगवान देवनारायण के प्रसाद का भोग लगाया गया और बैठी हुई सभा में प्रसाद का वितरण किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है