6 कराेड की बकाया व अन्य मांगाे के लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे सीएम के नाम एडीएम काे सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) पांच सूत्रीय मांगाे के लेकर जिलाध्यक्ष लतेश शर्मा के नेतृत्व मे कठूमर सहित जिले की आँगनबाड़ी महिला मानदेय कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम अलवर काे ज्ञापन साैपा है।
जिलाध्यक्ष लतेश शर्मा ने बताया की काॅग्रेस के जन घाेषणा पत्र मे दिए गए वचन पत्र की पालना मे आँगनबाड़ी मानदेय कर्मियों, कार्यकर्ताओ, आशा, सहयाेगनी व सार्थिनाे काे नियमित राज कर्मचारी बनाया जाए और तब तक मानदेय न्यूनतम मजदूरी से कम नही दिया जाये और स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं की 6 कराेड बकाया राशि का भुगतान किया जाए।
पोषाहार आपूर्ति कार्य पूर्व की भाॅती स्वयं सहायता समूह से कराया जाए। 2018 से बकाया राशि चली आ रही उसका शीध्र भुगतान किया जाए। आॅगनवाडी भवन किराया बढ़ाने, एएनएम प्रशिक्षण मे कार्यकर्ता व आशा सहयाेगनी काे भर्ती मे 15 प्रतिशत आरक्षण देने व ग्राम सार्थिनाे के सेवा नियमाे मे पदाेन्नति करने आदि मांगाे के लेकर ज्ञापन साैपा है। इस दाैरान अंजली गर्ग सहित सैकड़ों महिला मौजूद रही। इधर ब्लाॅक अध्यक्ष सीमा चाैधरी के नेतृत्व मे कठूमर आॅगनवाडी महिला मानदेय कर्मियों ने उपखंड कार्यालय पर पांच सूत्रीय मांगाे काे लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम काे ज्ञापन साैपा है। इस माैके लतामंगेश, सुमन मीणा, कलाकार चाैधरी, भीमावाई, पिस्ता चाैधरी सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रही