सैनी रेजिमेंट की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे के सैनी समाज के लोगों ने अधिवक्ता रोहतास सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रपति का नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि देश के विकास में कुशवाहा, शाक्य, मौर्य माली, मालाकर, रेडी फुले,सिंधे,सातव,रामाकर आदि सैनी समाज द्वारा देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है सामाजिक उत्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दे विश्व पटल पर भारत को विशेष पहचान दिलाई है। अतः भारतीय सेना के तीनों अंगों में सैनी रेजिमेंट या फुल रेजिमेंट के नाम से गठन कर सैनी समाज को गौरवान्वित किया जावे।
इस बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए अधिवक्ता रोहतास सैनी ने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनी रेजिमेंट द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी लेकिन वर्तमान में किन्हीं कारणों से सैनी रेजिमेंट को बंद कर दिया गया इसको देखते हुए पूरे भारतवर्ष में सैनी समाज के सभी अग्रिम संगठन जिसमें ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय भागीरथ सेवा समिति संस्थान सनी संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में सैनी रेजिमेंट को पुन: चालू कराने के लिए ज्ञापन दिया जा रहे हैं। जिससे कि सैनी समाज के लोगों में देश सेवा का जज्बा पैदा हो। जिसमें आज रामगढ़ में जिला अध्यक्ष महेश सैनी, राष्ट्रीय सूर्यवंशी संस्थान के महासचिव गोविंद सैनी रामगढ़ के सैनी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा राष्ट्रपति का नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
- रिपोर्ट- योगेश चंद