शिक्षक ने अनूठे ढंग से वृक्षारोपण कर व पक्षियों के लिए परिंदे लगाकर मनाई शादी की सालगिरह
अधिक से अधिक पेड़ लगाकर करें धरती का श्रृंगार..... ग्यारसी लाल जिनोलिया
झुंझुनू (राजस्थान) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बड़ा गांव में शादी की 24 वी वर्षगाँठ पर शिक्षक ग्यारसीलाल जिनोलिया और शिक्षिका अनिता जिनोलिया ने आज मुक्तिधाम बड़ागांव में अपने परिवार और मित्र जनो के साथ मिलकर 11 अशोक के ओर 13 छायादार पेड़ लगाकर मनाई शादी की सालगिरह । जिनोलिया ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन ओर शादी की सालगिरह पर कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिये। शिक्षक की माता जी ने भी अपने हाथ से एक पेड़ लगाया। यहाँ उपस्थित सभी ने एक एक पेड़ लगाया। इससे पहले मुक्तिधाम में साफ सफाई की। इस अवसर पर सरपंच राजेन्द्र प्रसाद सैनी, दुर्गाप्रसाद सैनी, समाज सेवी रामजीलाल, शुभम सैन, प्रताप सैनी,मुरारीलाल वाल्मीकि ,जयसिंह पंवार, विनोद पंवार ,संजय जिनोलिया, पंकज आलड़िया,मनोज सैन,अविनाश जिनोलिया ,अनुराग जिनोलिया, भोपाल वार्ड पंच, राजेन्द्र तंवर आदि मौजूद थे।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव