पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व- वर्मा
जेतपुरा सरपंच ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को लिया गोद ,ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल कुड़ी ने अपने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
झुंझुनू (राजस्थान) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के जेतपुरा गांव में ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल कुड़ी ने अपना जन्मदिन माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा खेल मैदान में पेड़ लगाकर मनाया । सरपंच पूरणमल वर्मा ने बताया कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं। पृथ्वी पर पेड़ पौधों को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है। सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी पेड़ से ही प्राप्त होता है, जिससे जीवन संभव हो पाता है। इसके अलावा पेड़ पौधों से हरि भरी साग सब्जियां फल- फूल विभिन्न कामों में आने वाली लकड़ियां, अलग-अलग प्रकार की इत्यादि उपयुक्त रूप से प्राप्त होते हैं।
सरपंच पूरणमल वर्मा ने अपनी पंचायत वासियों से निवेदन किया है कि अपने जन्मदिन पर 5 पेड़ अवश्य लगाएं और उनकी देखरेख भी करें। सरपंच पूरणमल वर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैतपुरा खेल मैदान को गोद लिया है। उसमे 200 पेड़ लगाए जाएंगे व उनकी देखरेख भी कि जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक चेतराम वर्मा , रामलाल सैनी ,दिनेश कुमार सैनी, विनोद कुमार ,वरिष्ठ अध्यापक ममता ,गिरधारी लाल वर्मा ,रामनाथ सिंह आदि मौजूद रहे l
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव