उत्पाती बंदरों को पकड़वाने के लिए एसडीम को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर, राजस्थान
डीग (27 अक्टूबर) डीग कस्बे की वार्ड 27 के वाशिंदों ने कांग्रेस के नेता मिट्ठू सिंह सांखला के नेतृत्व में SDM हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर उत्पाती बंदरो को पकड़वाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बे की बार्ड 27 खटीक मोहल्ला ,घंटाघर, पंजाबी मोहल्ला, कलार मोहल्ला, यादव मोहल्ला, पुराना पोस्ट ऑफिस, महेश्वरी मोहल्ला आदि स्थानों पर बंदरो द्वारा घरेलू सामान, बच्चों व महिलाओं पुरुषों के कपड़ों को ले जाना बच्चे महिलाओं पुरुषों को काट लेना उत्पाती बंदरो का रोज का शग़ल है । लोगो का कहना है कि नगर पालिका की निष्क्रियता व उदासीनता के कारण बंदरो को नहीं पकड़ा जा रहा है ज्ञापन देने वालों में सूरज सिंह, पवन कुमार, काशीराम, चरनजीत सिंह, भगवान सिंह, अशोक कुमार, मोहित, रामदयाल यादव ,आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
- पदम जैन की रिपोर्ट