तुरतफुरत माता मंदिर की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार व थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jul 14, 2021 - 15:44
 0
तुरतफुरत माता मंदिर की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार व थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना के गुणावती घाटी चौराहे पर स्थित तुरतफुरत माता मंदिर की सुरक्षा को लेकर पंडित विमल पारीक के नेतृत्व में नागौर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा व थानाधिकारी रोशन लाल को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में अवगत करवाया कि मकराना मार्बल खनन क्षेत्र में तुरतफुरत माताजी का मंदिर आया हुआ है। जिसकी सुरक्षा को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आदेश हो रखे है कि 8 मीटर के तीन परकोटे बनाकर बंधेज बनाकर 45 मीटर की परिधि में आने वाले खडडो को डंप कर मंदिर सुरक्षित करें। जबकि ना ही बेन्चेज बनी है और ना ही परकोटे बने हैं और ना ही अभी तक संपूर्ण डंपिंग हुई है। सभी खान वाले राजनीतिक एप्रोच व रुपयों के प्रलोभन देकर प्रशासन व संबंधित विभाग की मिलीभगत से ई सी बनाकर चालू करने की फिराक में है। ज्ञापन में बताया कि प्रशासन व विभाग को गुमराह कर सभी कागजात बना लिए गए हैं जबकि उनका खनन पीठ मंदिर की सीमा में आता है और खनन करते हैं तो वो मंदिर की तरफ ही खनन होगा। यदि मंदिर सुरक्षित नहीं हुआ और अगर इनको खनन के आदेश मिलते हैं या मंदिर कभी भी गिर सकता है, जिससे आम जनता में रोष है। जबकि मकराना अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है जिससे शांति सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। ज्ञापन में अवगत करवाया गया खान संख्या 155 ए व संख्या 142 पर साफ सफाई हो रही है व जानकार सूत्रों से पता चला है कि वो खनन कार्य चालू करने की फिराक में है। इसलिए ज्ञापन में मांग की है कि मंदिर सुरक्षित नहीं होता है तब तक खाने चालू करने की अनुमति नहीं दें। अन्यथा संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में कोर्ट ऑफ कंटेम्ट में जाना पड़ेगा व धरना प्रदर्शन करने से शांति सौहार्द भी बिगड़ सकता है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................