खाद्य सुरक्षा योजना से लोगों के नाम काटने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) खाद्य सुरक्षा योजना से लोगों के नाम काटे जाने की प्रक्रिया के विरोध में भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट शिवलाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री शिवलाल मीणा ने बताया कि सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षदगण के साथ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने पंहुचे तो उपखंड अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले तो नाराज कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में 5 घंटे तक धरने पर बैठे रहे। धरने के दौरान तहसीलदार भी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने आये पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ही ज्ञापन देने की मांग पर अडे रहे। उपखंड अधिकारी के कार्यालय पंहुचने पर भाजपा कार्यकताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री ने बताया कि उपखंड अधिकारी को खाद्य सुरक्षा योजना से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं कटना चाहिए। वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है केन्द्र की मोदी सरकार एक तरफ गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दीपावली तक गरीबों को अन्न की व्यवस्था कर रही है दूसरी तरफ राजस्थान सरकार गरीबों के नाम काट रही है। यह सब क्षेत्रीय विधायक की दुर्बलता से हो रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि की यदि प्रशासन ने मांगे नही मागीं तो प्रशासन के विरुद्ध जनता को साथ लेकर भीषण आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित, माचाड़ी मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल मीणा, रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, पार्षद बैनी प्रसाद, प्रीति शर्मा, अल्का सैनी, सुनीता प्रजापत, रूपनारायण मीणा, सुरेश शर्मा, धर्मचंद शर्मा, बंसीलाल सैनी, लोकेश रावत, नरेंद्र अवस्थी, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति विजय, रश्मि विजय, सीमा विजय, मीना खंडेलवाल, खेमसिंह आर्य, मण्डल महामन्त्री अजय यादव, जितेंद्र सैनी, महावीर सैन, राजपाल मीना, अवधेश कुमार, प्रकाश दीक्षित, गोपेश शर्मा, राजू सैनी, सत्येंद्र सैनी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- महावीर सैन