तखतगढ़ के गांव जाणा स्थित रामदेव मंदिर पर कब्जा दिलाने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के जाता गांव स्थित वर्षो पुराना बाबा रामदेव मंदिर पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर मंगलवार को राजस्थान मेघवाल परिषद ब्लॉक अध्यक्ष चतराम मेघवाल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष चतराम मेघवाल ने बताया कि जाणा गांव में असामाजिक तत्व द्वारा कई वर्षों पुराना बाबा रामदेव जी मंदिर ताला तोड़कर एवं मंदिर पर पुताई कर कब्जा कर लिया है।इस मंदिर पर पु:न मेघवाल समाज ने शांति पूर्वक तरीके से कब्जा दिलवाले वह कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इसी प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सकें । यदि सात दिवस में कार्रवाई नहीं हुई तो । हम पूरी पाल समाज को अनिश्चितकालीन के सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्षन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । इस मौके पर जिला संयोजक ओम प्रकाश परिहार संवैधानिक क्रांति ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल सैन नारायण सोलंकी लक्ष्मण आगलेचा रमेश परिहार भंवर जोगसन भंवर माधव प्रवीण सिंघल मनीष सिंघल मोहन डांगी शैतान कुमार छोटू अन्य मौजूद रहे