चालक की लापरवाही से सड़क किनारे गड्ढे में पहिया फसने से रोडवेज़ बस पलटते पलटते बची
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान रोडवेज की बस चालक की लापरवाही के चलते बस अचानक पलटते पलटते बची । बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे बस से उतर कर राहत की सांस ली ।
बताया जाता है कि मथुरा रही भरतपुर से डीग आ रही राजस्थान रोडवेज की बस डीग कस्बे के अऊ गेट पर सवारी उतारने के दौरान उसके आगे का एक पहिया सड़क के किनारे बने गड्ढे में फस गया इसके बाद गड्ढे में फँसी हुई बस को चालक द्वारा जोर जबर्दस्ती कर निकालते समय बस एक तरफ झुक कर टेडी हो गई तो उसमें सवार लोगों को बस के पलटने का अंदेशा होने से उनमें हड़कंप मच गया। सवारियों की चीख पुकार सुनकर भी जब चालक ने बस नही रोकी तो। कई यात्री जान बचाने के लिए बस की खिड़की से नीचे कूद गए। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस चालक भरतपुर से ही बस को लहरा देते हुए ला रहा था ।सवारियों ने चालक को नशे में होने का आरोप लगाया है ।