फिरौती मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के लिए थाना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी 17 जुलाई को मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने दुकानदार से 5000 रूपये की मांगी थी फिरौती
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे में व्यापार मंडल द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि 17 जुलाई 2021 को शाम 6:00 बजे दो युवक बस स्टैंड पर स्थित मुरारीलाल चिरानिया की किराना की दुकान पर आए। मोटरसाइकिल से दो युवक आये तथा एक युवक से बात करवाई। शंकर लाल महाजन ने बताया कि विक्रम नाम के युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए युवकों ने बात करवाई। 5000 रूपये की फिरौती मांगी गई। युवक ने कहा कि अगर 5000 रूपये नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। जिससे शहर के व्यापारियों में फिरौती मांगने पर भय बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि 4 दिन बाद भी अपराधियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
दुकानदारों का यह भी कहना है कि समय रहते अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा बाजार बंद करवा कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। किराना स्टोर मालिक मुरारी लाल चिरानिया का कहना है कि यूवकों द्वारा दुकान पर आकर धमकी दी गई है। अतः पुलिस प्रशासन दुकानदार की सुरक्षा का संपूर्ण प्रबंध किया जाए। कभी भी किसी भी समय जान को खतरा बना हुआ है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान विमल बंसल , बनवारी लाल मीणा हरिप्रसाद खैराड़ी, छोटे लाल सैनी, नाथूलाल, मुरारीलाल चिरानिया, राजेंद्र प्रसाद, दीनदयाल जीनगर, ओमप्रकाश शाह, रामगोपाल, सुशील साह, सुशील रामूका, विनोद कुमार, रामजीवन, सज्जन कुमार, पवन शाह सहित व्यापारिक प्रतिष्ठान के दुकानदार एवं कस्बे के लोग मौजूद रहे।