अलवर में मूक-बधिर बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में दरिंदों को फांसी देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFi) छात्र संगठन ने तहसील अध्यक्ष-अंकित सैनी के नेतृत्व में अलवर जिले के मूकबधिर बच्ची के साथ गेंगरेप करने वाले दरिन्दो को फाँसी देने की माँग को लेकर उदयपुरवाटी तहसीलदार के मार्फ़त माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
जिसमे कैलाश तंवर ने बताया कि अलवर जिले की घटना पूरे राजस्थान की मानवता को शर्मसार करती हैं।आज पूरा राजस्थान अलवर जिले की घटना को लेकर चिंतित हैं। किशोरी के साथ घटना हुए आज 5-6 दिन हो गए हैं।फिर भी वहाँ का प्रशासन दरिन्द्रों को पकड़ने में नाकामयाब है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री को अलग से कानून बनाकर ऐसे दरिन्दो को फाँसी की सजा देनी चाहिए।ताकि भविष्य में ऐसा कदम आगे कोई उठाने से कतराए।और अलवर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जो ज्ञापन देने वाले छात्र-छात्राओं पर जो प्रेसर लगा रहे है वो लगाना बन्द करे। ज्ञापन देने वाले-कैलाश सुईवाल,अमन मीणा,अंकित वर्मा,सचिन सैनी,देव गुर्जर,रोहिताश खोरा,विजय चारा वास आदि मौजूद थे।