महाविधालय का नाम शहीद जीतराम गुर्जर के नाम लिखावने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर शंखनाद फाउंडेशन संस्था के सदस्यों के द्वारा अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को कस्बे की 7 जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा शंखनाद फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल ने बताया कि नगर कस्बे के कुछ जन समस्या चल रही है जिनको लेकर यहां अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए गांव सुंदरावली निवासी जीतराम गुर्जर के नाम राजकीय महाविद्यालय के नाम को लेकर राज्य सरकार ने भी आदेश जारी किए हैं लेकिन अभी तक नाम नहीं लिखा गया है उसके बाद कस्बे के इंदिरा सर्किल पर नाला निर्माण को लेकर गर्ल्स स्कूल मस्जिद के सामने नाला निर्माण नहीं होने से स्थानीय कस्बे वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने बताया कि नाला निर्माण के दौरान मंदिरों की आने वाली जमीनों दुकान मकान आदि को तुड़वा दिया गया है लेकिन मस्जिद और स्कूल की दीवार को अभी तक नहीं करवाया है जिसको लेकर नगर के हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष है, कस्बे के विभिन्न स्थानों पर खुले में मीट बिक्री जिस पर उनका निकलने वाला कचरा पास में डाल दिया जाता है जिससे पक्षी कुत्ता मुंह में लेकर घरों के आसपास डाल देते हैं एवं जानवरों का रक्त नालियों से होते हुए शनि देव मंदिर के पास पहुंचता है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है सामाजिक सौहार्द के रूप में खुले में मीटिंग थी बंद होकर कस्बे से बाहर किए जाए एवं पिछले डेढ़ साल पूर्व अलवर रोड पर बस आई गए गाड़िया लोहार परिवार को अभी तक पट्टे मूलभूत सुविधाएं सार्वजनिक शौचालय पानी सड़क की व्यवस्था नही की गई एवं पंचायत समिति परिसर में स्थित शहीद स्मारक पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है उसको फिर से नहीं बनाया गया यह एक तरह से आजादी के नायकों का अपमान है जल्द से जल्द निम्न बिंदुओं पर ध्यान देते हुए कार्य किए जाएं नही तो मजबूरन जन आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा।