अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय पर भूमि माफियाओं का आतंक छाया हुआ है। अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा आज ज्ञापन में बताया कि उपखंड मुख्यालय पर भू माफियाओं का आतंक होने से जलभराव जल निकासी मार्ग चारागाह जमीन पर अवैध निर्माण हो रहे हैं ।शिकायत पर शिकायत किए जाने के बाद भी कोई अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं हो रही है। खसरा नंबर 1117 जोकि मौजपुर ग्राम के अंतर्गत आती है । वह भूमि बांध के जल भराव क्षेत्र में स्थित है।भूमि माफियाओं द्वारा जबरन स्थानीय प्रशासन से मिलकर जल भराव क्षेत्र में ही व्यवसायिक दुकानों का निर्माण लगातार 15.20 दिनो से चल रहा है। जिसकी सूचना बराबर स्थानीय प्रशासन को दिए जाने के बाद भी अवैध कार्य को नहीं रुकवाया गया है ।स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि पटवारी के द्वारा 91 की रिपोर्ट पाबंद की होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है । ज्ञापन में जलभराव क्षेत्रों पर निर्माण को रोककर आमजन के हित में फैसला लेकर के इन भूमि माफियाओं से निजात बांध के रखरखाव एवं बाध मे बन रहे अवैध निर्माण से किसान एवं आमजन को राहत दिलाएंगे।