आवासीय क्षेत्र में शराब ठेका खुलने के विरोध में एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) कस्बे में स्टेट बैंक के नजदीक बाल्मिक समाज की आवासीय आबादी क्षेत्र के नजदीक शराब ठेके के लिए मुख्य सडक मार्ग पर पूरण सिंह चौधरी अध्यक्ष केवीएसएस की दुकान किराए पर दिए जाने के विरोध में बाल्मिक समाज के लोगों द्वारा रामगढ़ थाना अधिकारी को लिखित शिकायत देने के साथ साथ एसडीएम रामगढ के नाम तहसीलदार घमंडीराम मीणा को ज्ञापन सौंप शराब ठेके की दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर खोलने की मांग की ग्ई है। ज्ञापन मे लिखा है कि इस जगह से निजी स्कूल और धार्मिक स्थल मंदिर पचास मीटर की दूरी पर हैं यदि यंहा शराब ठेका खुलता है तो समाज का युवा वर्ग भटक सकता है और आए दिन घरों मे क्लैश और आपसी झगडे बढने की संभावना अधिक है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पडेगा ।इसलिए शराब ठेके को यंहा आबादी क्षेत्र से दूर खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजय, पप्पूराम, शिवा, राजेश, रवि, विष्णू, ताराचंद, फूलवति, गुड्डो देवी, भागवती सहित मौहल्ले के अनेक लोग मौजूद रहे।