जायन्ट्स ग्रुप ने आक्सीजन मास्क व फेसशील्ड कराई उपलब्ध
राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे की समाजसेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप ऑफ कामवन कामां द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगढ़ एव पहाड़ी को ऑक्सीजन मास्क व चिकित्साकर्मियों एवं नर्सिंग कर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा हेतु फेसशील्ड उपलब्ध करवाई गई।
जायन्ट्स ग्रुप कामवन के अध्यक्ष सुनील तमोलिया ने बताया कि ग्रुप के पदाधिकारियों ने गोपालगढ़ हॉस्पिटल पहुच कर डॉ अमित चौधरी ,अंकित गुप्ता को डालचंद गुप्ता व मोंटू वकील की उपस्थिति में एवं पहाड़ी हॉस्पिटल में डॉ मोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अनिल गुप्ता, दीपक चौधरी,नटवर सिंह व स्टाफ की उपस्थिति में ऑक्सीजन मास्क व फेसशील्ड उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर जायन्ट्स के यूनिट डायरेक्टर संजय जैन बड़जात्या, उमाशंकर शर्मा, हरि कुम्हेरिया, हरप्रसाद नाटाणी ,प्रेमचन्द शर्मा प्रिंस अटैची हाउस,संजय सर्राफ आदि जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जायन्ट्स ग्रुप कामवन कोरोना महामारी में सामाजिक सरोकार निभा रहा है।
- रिपोर्ट- हरीओम मीणा