खेलों से बच्चों का होता है मानसिक और शारीरिक विकास- टकसालिया
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। जीत और हार खेल का हिस्सा है। सभी प्रतियोगीयो को खेलो को खेल की भावना से खेलना चाहिए।यह बात मंगलवार को ड़ीग कस्वें के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यामिक विधालय में आयोजित जिला स्तरीय 65 वीं क्रिकेट व तीरअंदाजी प्रतियोगिता का उद्घघाटन करते हुए मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने कही ।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार ने की ,विशिष्ठ अतिथि प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर , तहसीलदार अशोक कुमार शाह,जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुन्तल और प्रतियोगिता के संयुक्त सचिव नटवर सिंह थे। । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि टकसालिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। एसडीएम हेमन्त कुमार ने कहा कि खेल युवाओ को अनुशासन, धैर्य, प्रतिस्पर्धा की क्षमता सिखाता है। विशिष्ट अतिथि प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर ने कहा कि खिलाड़ियों में बहुत सी प्रतिभाये छुपी हुई है ।उन्हें बाहर लाने और उनमें निखार लाने के लिए विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कराए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय क्रिकेट और तीरंदाजी प्रतियोगिता में 19 वर्षीय और 17 वर्षीय बर्ग की छात्र-छात्राओं की टीमें भाग ले रही हैं । इस मोके पर तारा सिंह सिनसिनवार, निहाल सिंह, ललितेश गुप्ता, कृष्ण मुरारी शर्मा, नारायण दत्त, ओम प्रकाश, नीलमणि सहित स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पीटीआई वीरेंद्र कुमार ने किया।