शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत द्वारा 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा में साइकिल दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड के शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमावत ने आज 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर ईंधन बचाने का संदेश दिया है। कुमावत ने साइकिल का सफर सुबह 5:00 बजे शुरू किया और हमीरगढ़ सुवाणा, पालड़ी,पुर, आरजिया, हलेड होते हुवे पुन: भीलवाड़ा लोटे इस दौरान जिमनास्टिक अकेडमी के सदस्यों ने उनका माला पहनाकर सम्मान किया।
मुकेश कुमावत ने कहा की कोरोना अवेयरनेस व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर हमने आज साइकिल का सफर पूरा किया हम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पर्यावरण को बचाना है और साइकिल चलाने से अपनी शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है जिससे हम कोरोना संक्रमण की गति को कम कर सकते हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए साइकिल चलाना अति आवश्यक हो चुका है। साइकिल पर मेरे साथ आशीष विजयवर्गीय ने मेरा सहयोग दिया और मेरे साथ सफर पूरा किया और हम यह लोगों को संदेश देते रहेंगे कि हम इंदन को बचाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें