नंदी गौशाला में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) कस्बे मे स्थित नंदी गौशाला में सामर्थ्य फाउंडेशन अलवर व अलवर पैडल्स द्रारा गौशाला में पर्यावरण संरक्षण का संदेश व जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य हेतु वृक्षारोपण किया। इसमें छायादार व फलदार पेड़ लगाए गये। वृक्षारोपण पश्चात परस्पर परिचय, पर्यावरण संरक्षण, गौवंश संवर्धन व संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। अलवर पैडल्स सदस्यों ने ग्रुप के संगठन व उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
सामर्थ्य फाउंडेशन के सदस्य शशांक झालानी ने बताया की फाउंडेशन द्वारा सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की व नंदी गौशाला के बारे में जानकारी लेकर, गौशाला का भ्रमण कर व्यवस्था की प्रशंसा की। अतिथियों द्रारा गौशाला में सहयोग राशि भेंट की व सभी को सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सामर्थ्य फाउंडेशन से दीपक पंडित, कपिल शर्मा, शशांक झालानी, अलवर पैडल्स से अमित सिंघल, कपिल कटारिया, अंकित, कपिल भरतवाल, नंदी गौशाला राजगढ़ से किशोर मुखर्जी, मदनलाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रवीण शर्मा, अभिषेक भंडारी, शिवलाल मीणा, वीरेंद्र शर्मा, राजू भैया व गौशाला कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- महावीर सैन