नलों में आ रहा गन्दा और बदबूदार पानी, पेयजल समस्या गहराई
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) औद्योगिक क्षेत्र बहरोड़ फेज 2 में रह रहे लोगों को इस कोरोना काल में पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। नलों से आ रहे गन्दे पानी की समस्या के कारण नागरिकों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन तक तो नलों में पानी ही नहीं आया और अब आया तो गन्दा एवं बदबूदार नालों का पानी नलों के माध्यम से घरों में पहूॅच गया। जिसके चलते मौहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में नलों से आ रहा गन्दा और बदबूदार पानी समस्या को और अधिक बढा रहा है। काॅलोनी वासियों के बताये अनुसार पेयजल सप्लाई के लिए डाली गई जमीनी पाईप लाईन काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है और जर्जर पाईप लाईन गन्दे नालों से गुजरती है। जगह जगह लाईन लीकेज होने के चलते नालों का गन्दा और बदबूदार पानी नलों के माध्यम से घरों में पहूॅच रहा है जो पीने की बात दूर की है किसी भी काम के लायक नहीं है। अब लोगों के सामने एक तो पेयजल समस्या और दूसरा ऐसे गन्दे पानी के घरों में आने से गम्भीर बिमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। भीषण गर्मी में जहाॅ एक ओर कोरोना महामारी का डर बना हुआ है वहीं गन्दे और बदबूयुक्त पानी से अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। अब सवाल से उठता है कि जनता की इन जरूरी समस्याओं का समाधान करने के लिए जिम्मेदार कौन है और अगर ऐसे गन्दे पानी से बीमारी फैल गई तो जिम्मेदार कौन होगा?
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा