मौसम विभाग ने दी चेतावनी प्रदेश मे 17 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, चलेंगी शीतलहर
राजस्थान में लगातार पारे में गिरावट होने के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं उत्तरी हवाओं के कारण लगातार पारा गिरता जा रहा है प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है जिससे प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ता जा रहा है मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ने की चेतावनी दी गई है प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चल सकती है मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू, बीकानेर , श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर समेत अन्य इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा