50 वे शौर्य दिवस पर किया शहीदों को नमन

Dec 17, 2020 - 00:53
 0
50 वे शौर्य दिवस पर किया शहीदों को नमन
फोटो ड़ीग में शौर्य दिवस पर शहीदों को नमन कार्यक्रम में बोलते हुए एस डी एम हेमंत कुमार

भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन 
डीग  (16  दिसंबर)  ड़ीग कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्थल परपृर्व सैनिक संघ और नगरपालिका के सँयुक्त तत्वाधान में 1971 के युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों की याद में 50 वाँ विजय दिवस समारोह का आयोजन उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार की अध्यक्षता में किया गया गया ।  जिसमे मुख्य अतिथि कैप्टन नितिन सिंह ,  कर्नल हरी सिंह ,विशिष्ट अतिथि सूबेदार एलवी सिंह , हवलदार रामप्रसाद , गोविंद सिंह ,  सहित उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने शहीदों का भाव पूर्ण  स्मरण करते हुए शहीद स्मारस्क पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया । सर्वप्रथम शहीद स्थल पर दीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन नितिन सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 16 दिसंबर 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से 93 हजार पाकिस्तानी सैनिको को आत्मसमर्पण को मजबूर कर पूरी दुनिया को भारत की सेना का परचम लहराया   था इसलिए 1971 के भारत -  पाक युद्ध में भारत की गौरवपूर्ण जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है । इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि हम सभी को उन सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करना चाहिए जो विकट परिस्थितियों में भी हमारी और हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वीर जवानों की स्मृति में हर दिन एक दीपक अवश्य जलाना चाहिए जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए ।  कर्नल हरी सिंह ने 1971  भारत-पाक युद्ध के  संस्मरण  सुनाते हुए  लोगों से  सैनिकों के  परिवारों को  उचित सम्मान  देने की बात कही ।इस मौके पर मेजर रमेश चंद्र शर्मा , राजवीर सिंह चंद्रभान वर्मा चंद्र सहित सेवानिवृत्त सैनिक व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद थे ।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................