राज्यमंत्री जाहिदा खान का पहाड़ी में किया गया भव्य स्वागत
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) राजस्थान सरकार में कामां विधायक जाहिदा खान को राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में पधारने पर बुधवार को क्षेत्रवासियो ने भावभीनी स्वागत किया है। राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला गुरूग्रांम मे प्रात आठ बजे रवाना हुआ। जिनका हरियाणा मे जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान सीमा पर पहुचने के बाद समर्थको नेउन्हे फृलमालाओ से लाद दिया। जिनका पहाडी नादन खेडा पर स्थित ब्लाक शिक्षाधिकारी कार्यलय के बाद तेजराज मेमोरियल बस स्टेण्ड के समीप राज्य मंत्री व उनके बैटे जो पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान साजिद खान को दो धोडो की बग्गी मे बैठाकर सम्मान किया गया। उसके बाद पहाडी चिकित्सालय के समीप राममोहन खण्डेलवाल के यहॉ चांदी का मुकट ,शाल उढाकार माला भेट की गई। यहॉ से बग्गी मे बेठकर कामां नगर चारोह पर पहुचे बस स्टेण्ड चौराहे पर स्टेज जाहिदा के साथ बेटै साजिद प्रधान पहाडी बेटी कामा प्रधान का चांदी का मुकुट पहना कर, पंचायत समिति,अनाज मंण्डी मे स्वागत किया गया।इस अवसर पर डीजे की घुन के साथ जगह जगह आतिशवाजी की गई। रास्ते को बेनर,तोरन द्वार लगाकर सजाया गया।
- घण्टो तक लगा रहा जाम, फसे लोग
राज्य मंत्री के आने का समय एक बजे था जो बॉर्डर पर तीन बजे आई। जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने कामां गोपालगढ, छपरा व क्रशर जौन से आने वाले सभी भारी वाहनो पर रोक लगा दी जिसके कारण केई घंटे जाम की स्थित बनी रही। मंत्री का काफिला गुजरने के बाद घंटो जाम में फसे रहे लोग। जिससे चारो तरफ जाम के हालत बन गया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम संजय गोयल, विकास अधिकारी देशवीर सिह, कामा सीओ प्रदीप कुमार यादव व पहाडी थाना प्रभारी हरनारायण मीण मय पुलिस जाप्ते के तैनात थे। लोगो में राज्यमंत्री के उदबोधन के सुनने की इच्छा थी लेकिन डीजे की आवाज व स्वागत समारोह की व्यस्तता में राज्य मंत्री जनता को सम्बोधित नही कर सकी है