जसाई में सीवरेज लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू, सड़क पर पानी एवं कीचड़ से 25 वर्ष बाद मिलेगी निजात
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) समीपवर्ती ग्राम पंचायत जसाई में सड़कों पर बने रहने वाले पानी एवं कीचड़ से जल्द छुटकारा मिल सकेगा।विदित रहे जसाई ग्राम पंचायत में पानी निकासी की समस्या एवं नालियों के अभाव में मुख्य मार्गों पर पानी भरा रहता था।जसाई ग्राम पंचायत से करीब 25 से 30 गांवों का आवागमन होने से राहगीर एवं वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था।ग्रामीणों की मांग एवं समस्या के निराकरण की दिशा में जसाई सरपंच ने पहल करते हुए इस समस्या से निजात पाने के लिये शिविर लाइन के लिये अथक प्रयास करके मंजूर करवाया। सरपंच जसाई वीरेंद्र शर्मा की पहल पर आज जसाई गांव में विधिवत रूप से करीब 20 लाख की लागत से जसाई मंदिर ढाणी से नांगल उदिया की ओर नदी तक करीब 1किलोमीटर में शिविर डालने का कार्य शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया ओर सरपंच के इस कार्य की सहराना करते हुए आभार जताया और सरपंच वीरेंद्र शर्मा के कार्य को ऐतिहासिक कार्य बताया। इस अवसर पर सरपंच वीरेंद्र शर्मा, हवलदार हरिसिंह ,शुभ राम, महेंद्र शास्त्री, राजेंद्र गुप्ता, रामनारायण पंच, धनराज शर्मा, डॉ.फूल सिंह, पंच ईश्वर, मुकेश पटेल,अमित चौधरी, सुखराम प्रजापत, महिपाल जांगिड़, धनराज शर्मा, बनारसी लाल मास्टर, राजेन्द्र गुप्ता, जगदीश, मदन लाल टेलर,लीला राम,हरिसिंह हवलदार, मुकेश पटेल, सुसन, रणसिंह, रामनिवास, हंसराम, यसवंत, मनीष चौधरी, अमित चौधरी, राहुल, कपूर, नरेन्द्र, कमल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।