ककराला में लगे महंगाई राहत शिविर में अधिकारियों को सरपंच का अप्रोच, सड़क को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) ककराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे महंगाई राहत शिविर में मंगलवार को सरपंच ममता सैनी ने अप्रोच सड़क को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए शिविर प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ककराना गांव से होकर गुजरने वाली अप्रोच सड़क को राजस्व रिकॉर्ड में कई वर्षों से नहीं हो रही है। सड़क राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से विकास कार्य नहीं हो रहे है। मौके पर ही अधिकारी ने सरपंच व ग्रामीणों को आश्वासन देकर सड़क को जांच करवा कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए कहा। अप्रोच सड़क को अंकन करा कर संबंधित कागजात मौके पर ही सौंपी गए। ज्ञापन देने वाले उप सरपंच कमल स्वामी, पंच महावीर गुर्जर, नान ची देवी, झंडू राम, सुबोध कुमार, सतपाल, दयाराम सैनी, जगदीश प्रसाद, शंकरलाल, गोवर्धन योगी, भोलाराम, फूलचंद ,लालचंद सहित कई ग्रामीण शामिल थे।