उदयपुरवाटी में हल्की बूंदाबांदी होने से बढी सर्दी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से सर्दी में इजाफा हुआ है l कस्बे में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव आ गया है l इसके बाद चली हल्की सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया l सोमवार को अल सुबह से ही लोग गर्म कपड़ों में लदे हुए नजर आए l गर्म पेय पदार्थों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दी l तो वहीं कई स्थानों पर लोग अलाव तापते भी नजर आए l किसान सुनील कुमार सैनी उर्फ़ सोनू सर ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्की बूंदाबांदी चने और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी अभी तक गाना कोरा नहीं आया है l धना कोहरा होने से चना सरसों और गेहूं की फसल को काफी लाभ मिलेगा l तो वहीं दूसरी तरफ बारिश होने के कारण अब सर्दी , जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी l