सरस्वती पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा मे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित:सम्मान रैली का आयोजन
गुढागौड़जी(चौथमल शर्मा)
गुढागौड़जी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरा में स्थित सरस्वती पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट में जलवा बरकरार रखा है। विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं डीजे और गाड़ियों के काफिले के साथ 35 किलोमीटर लम्बी विद्यार्थी सम्मान रैली निकाली गई। रैली का जगह जगह अभिभावकों तथा ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीलाल भरगड़ रहे।
जबकि विशिष्ट अतिथि रामजीलाल मीणा व नरेश बोचार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक खेमचंद कड़ाला द्वारा की गई। कार्यक्रम में एलकेजी से 8 वीं,10वीं, 12वीं कक्षा में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का साफा एवं माला पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। वहीं अभिभावकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित ग्रामीणों को विद्यालय परिवार की ओर से मिठाई बांटी गई। वही निदेशक कड़ाला ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढ़ता है। उन्होंने कहा "शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पीएगा, वह दहाड़ेगा"। उन्होंने विद्यार्थियों से एकाग्रचित होकर पढ़ाई में मन लगाने एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद अशरफ खान समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों का आभार जताया। विद्यार्थी सम्मान रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर मैनपुरा के मुख्य मार्गो से होते हुए चंंवरा कैम्प,गढला कलां, गढला खुर्द, भारडू की ढाणी, नंगली दीपसिंह,बांडिया नाला,पणजी का बास होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। यात्रा में जगह-जगह टॉपर विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। अभिभावकों के साथ प्रतिभाओं ने डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कैलाश पीटीआई, विजेंद्र कटारिया, कैलाश कुमावत, मनोहर लाल, विजेंद्र देग, सुंदरलाल, दिनेश सैनी, जुगलाल बराला, सुरेश कुमार, विद्यालय स्टाफ से प्रधानाचार्य मोहम्मद अशरफ खान, कर्णवीर सिंह, सुभीता देवी, गीता देवी, शैलजा कुमारी, रोहित कुमार, मन्नीराम, अमित कुमार, प्रेमचंद कड़ाला, हनुमान प्रसाद सैनी, मनोज कुमार, राजेश कुमार टेर्लर एवं काफी संख्या में ग्रामीणों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम पर एक नजर
आठवीं बोर्ड परीक्षा में चंचल कुमारी पुत्री विजेंद्र सिंह ने प्रथम रैंक, वहीं रूपेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने द्वितीय रैंक तथा रंजना पुत्र भंवरलाल ने थर्ड रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में मनीष कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, रीना कुमारी पुत्री सुमेर सिंह ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, नीतू सैनी पुत्री मोहनलाल सैनी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहते हुए विद्यालय परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है। वही बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नेहा कुमारी पुत्री सुंदरलाल ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सचिन पुत्र शीशराम ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, रजनी कुमारी पुत्री रामअवतार कड़ाला ने 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय में कक्षा 10 के कुल 17 छात्रों में 10 छात्र प्रथम श्रेणी से तथा 7 छात्र द्वितीय श्रेणी, 12 वीं कला वर्ग में कुल 17 छात्रों में से 12 छात्र प्रथम श्रेणी से एवं 5 छात्र द्वितीय श्रेणी से बोर्ड परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है। जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट हर्षाराम मीणा का अभिनंदन
विद्यालय के पूर्व छात्र एवं पैरा वॉलीबॉल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट हर्षाराम मीणा का भी भव्य अभिनंदन किया गया। विद्यालय के निदेशक खेमचंद कड़ाला ने बताया कि हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र हर्षाराम मीणा ने 11 मई से 15 मई 2023 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित पैरा वॉलीबॉल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है। जिससे समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। वही स्वर्ण पदक विजेता मीणा ने कहा कि मैंने इसी विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययन किया है। गोल्ड मेडलिस्ट मीणा ने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया जाता है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विद्यालय परिवार द्वारा मुझे फ्री में पढ़ाया गया। गुरुजनों और माता-पिता का अच्छा मार्गदर्शन मिला। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला और स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता हांसिल की। मैं इस विद्यालय परिवार के प्रति हमेशा ऋणी रहूंगा। आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मैंने श्री श्याम पीजी महाविद्यालय गुढ़ा गोड़जी में बीए फाइनल ईयर का एग्जाम दिया है।