मंत्रालयिक कर्मचारियो व शिक्षको ने किया वेतन कटौती का विरोध
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (09 सितम्बर) राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ एवं विभिन्न शिक्षक संगठनो ने कोबिड-19 के लिऐ उनके वेतन भत्तो में से कटौती करने के आदेशो का कडा विरोध करते हुऐ सरकार से वेतन कटौती आदेशो को वापिस लेने की मांग की है। बुधवार को राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सदस्यो व विभिन्न शिक्षक संगठनो की ओर से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित अलग अलग ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौप कर कोबिड-19 के तहत उनकी वेतन कटौती के आदेशो को निरस्त किये जाने की मांग करते हुऐ बताया है कि शिक्षको व सभी कर्मचारियो ने कौरोना संकट की घडी में कौरोना रोकथाम व लोगो को जागरूक करने के लिऐ और पीडितो की सहायता के लिऐ शासन प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव कार्य करते हुऐ सहायता दी थीं। तथा उनके वेतन भत्तो में से पूर्व में भी कटौती की जा चुकी है। और अब फिर से तीन दिन से 15 दिन तक के वेतन कटौती के आदेश जारी किये गये है। जबकि कर्मचारी एवं शिक्षक अल्पवेतन भोगी है,आज महंगाई के दौर में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में फिर से उनकी वेतन कटौती करने से उनके हितो पर कुठाराघात होगा।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट