भीलवाड़ा में कोरोना के कहर से मिली मामूली राहत, बुधवार को 390 पॉजिटिव, 6 की मौत
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कोहराम अनवरत रूप से जारी है लेकिन बुधवार को भीलवाडा को थोड़ी बहुत राहत मिली है। और आज 390 पाॅजिटिव आए हैं। वही दूसरी और आज सवेरे से अब तक कोरोना से 6 जनो की मौत हो गई है । बुधवार को मामूली सी राहत मिली है जब मृतको की संख्या घटी है आरआरटी प्रभारी एव डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर धनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया की 1990 सैंपल की जांच मे से आज 390 पॉजिटिव निकले इनमें शहरी क्षेत्र के रोगियों की संख्या अधिक है।
दूसरी और शहर मे आज कोरोना से 6 जनो की मौत हुई है ।मरने वालों में 2 केशव पोरवाल से 1 बृजेश बांगड़ मेमोरियल से 1 , महात्मा गांधी अस्पताल से 2 और रामस्नेही से 1कोरोना रोगी है । इन सभी 7 शवो को नगर परिषद के वाहन से शमशाम तक लाया जाकर प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया ।
- आसींद 7
- बनेड़ा 21
- बापुनगर 31
- चपरासी कॉलोनी 22
- चंद्र शेखर आजाद नगर 1
- काशीपुरी 13
- कोटडी 9
- मांडल 11
- मांडलगढ़ 26
- सांगानेरी गेट 16
- सहाड़ा 26
- सांगानेर 20
- शाहपुरा 23
- शास्त्री नगर 25
- सुभाष नगर 16
- सुवाणा31
- जहाजपुर 31
- पुर 9
- गुलाबपुरा 19