विधायक ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) विधायक वाजिब अली ने कस्बे के सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।
- शौचालय पर ताला लगा देख विद्यायक ने जताई नाराजगी।
- बीसीएमओ डॉ मयंक शर्मा, सीएचसी प्रभारी को अमरसिंह मोरोडिया आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
- अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीएचसी प्रभारी को दिए निर्देश।
- विधायक ने कोविड 19 वेक्सिनेशन रूम का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में चर्चा की।
- अस्पताल में चिकित्सकों के सरकारी कमरों के जर्जर हालात को देख बजट में कमरे बनवाने का आश्वाशन दिया।• नगर अस्पताल में जनसहयोग से स्थाई एम्बुलेंस की व्यवस्था को ले कर भी चर्चा की।
- अस्पतला में मरीजो को खून की आवश्यकता को देख जल्द ब्लड बैंक खुलवाने का भी आश्वासन दिया।
- अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था, बिजली,आदि सुविधाओं को दुरस्त करने के दिये निर्देश।
- इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक, पार्षद रामावतार शर्मा, बबली खान, कोंग्रेस युवा नेता निखिल बंसल आदि मौजूद रहे।