विधायक ने विकास कार्यों का किया उद्धघाटन , आमजन में छाई खुशी की लहर
टहला (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने आज दिन भर टहला क्षेत्र में आमजन को समर्पित सड़क कार्यो , विद्यालय प्रवेश द्वार एवं विद्यालय क्रमोन्नत उद्धघाटन किया । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने सुबह तालाब के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नत उद्धघाटन कार्यक्रम में शिरकत की । इस अवसर पर विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा की बालिकाओं को शिक्षा देने से समाज की सात पीढियां आगे बढ़ती है । बेटी समाज की ताकत है , बेटी फूल नही चिंगारी है , जो समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है । विधायक ने इस अवसर पर कहा की तालाब गाँव के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी । इस कार्यक्रम के बाद विधायक कान्ती प्रसाद ने खारिया की सीसी सड़क का उद्धघाटन किया और आयोजित कार्यक्रम में कहा की आगामी समय मे जल्दी ही यहां की पानी की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने ग्राम पंचायत मल्लाना के गाँव तेजाला मे मुख्य मार्ग से गाँव की ओर जाने वाली सीसी सड़क का भी उद्धघाटन किया । इसके बाद वहां पर स्थानीय ग्रामीणों की जनसुनवाई को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा की आपकी यहां की मुख्य मार्ग पर जाने वाली 11 हजार केवी लाईन को विधायक निधि से राशि जमा करवाकर शीघ्र ही हटवा दिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने तुरन्त ही सहायक अभियंता को निर्देशित किया । दोपहर बाद आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने किया । इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाहों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । सभी कार्यक्रमो में स्थानीय सरपंच , मनोहर लाल , रमसीराम , जगदीश खारिया , सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट