विधायक ने किया 162.50 लाख रूपये की चार मिसिंग लिक सडको का शिलान्यास
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) रविवार काे विधायक बाबूलाल बैरवा ने 162.50 लाख रू लागत की चार मिसिंग लिंक सड़काे का समाराेह पूर्वक शिलान्यास किया, इस दाैरान विधायक ने खकावला के नंगला से जादूबास,गारू से बीकरू,सौंखरी से मक्खन का नंगला व खेरली रेल से कुटटीन साबदास तक कुल साढ़े छह किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण कार्यों की लिखित पट्टीकाओ का अनावरण किया गया। इस माैके पर विधायक बैरवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहां की विधानसभा क्षेत्र के 70 से भी अधिक गांवों को जल जीवन मिशन योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्हाेने कहाॅ की खेरली में उप तहसील,कठूमर में एडीजे कोर्ट,बहतूकला में पुलिस थाना सहित क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण, 55 से अधिक मीठे पानी पीने के लिए आरओ, सहित क्षेत्र में विभिन्न ऐतिहासिक कार्य करवाये है। और आगे भी तीव्र गति से विकास कार्य करवाये जायेंगे। दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा का जगह-जगह जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पार्षद वीरू बैरवा,खेरली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा,विधायक पुत्र अमिताव बैरवा,सरपंच देवी सिंह,गारू सरपंच सुरेन्द्र गोयल,युवा नेता प्रहलाद जाटव,अरविंद अवस्थी,हैप्पी अवस्थी,हीरालाल सैनी, हरदयाल अवस्थी, किशन सैनी, एईएन बृजमोहन मीणा व सुरेश चंद्र जाटव, शशि जादौन अगराया, कुंवर सिंह, पीतम मास्टर, संतोष कैरव बसेठ सहित काफी गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी ग्रामीण मौजूद रहे।