कठूमर क्षेत्र के दर्जनो गाँवों मे ओलावृष्टि से फसल चौपट, विधायक व जिलापाध्यक्ष ने दौरा कर नुकसान का लिया जायजा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर क्षेत्र के दर्जनाे गांवाे मे ओलावृष्टि से किसानाे की फसल चाैपट हाे गई। बसेठ गांव मे ओलावृष्टि से किसानाे की फसलाे के नुकसान का जायजा लेने विधायक बाबूलाल बैरवा व काॅग्रेस जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा पहुचे और विधायक ने जिला कलेक्टर काे आवश्यक दिशा निर्देश दिए और किसानाे काे सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वसन दिया। वही काॅग्रेस के जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने नागल सहाडी,टीकरी,बराडा,बल्लूपुरा,रामगढ व नुरपुर की सीमा व सुण्डियाणा व बसेठ का दाैरा कर नुकसान का जायजा लिया। और जिला व स्थानीय प्रशासन काे अवगत कराकर सर्वे कराने के निर्देश दिए । वही गांव पावटा,इसराेता,तुसारी,इन्द्राकाेलाेनी,सूरजपुरा,तसई मे ओलावृष्टि से भारी नुकसान हाे गया। इधर,प्रधान सतीश चौधरी व सरपंच शेरसिंह मीणा ने क्षेत्र के अनेक गांवाे का दाैरा कर फसल नुकसान का जायजा लिया। और प्रशासन काे नुकसान का सर्वे कराने के लिए अवगत कराया और किसानाे काे उचित मुआवजा दिलाने का आश्वसन दिया। मालूम रहे। कठूमर क्षेत्र मे शनिवार देर रात्रि बारिश के साथ ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही से क्षेत्र के दर्जनाे गांवाे मे खडी सरसाे की फसल मे जबरदस्त नुकसान हुआ है। जिससे ओलाे ने किसान के आसू निकाल दिए है। कठूमर उपखंड क्षेत्र मे 11 बजे 1ः30 बजे तक ओले गिरे और 53 मिमी बारिश दर्ज की गई