नवनिर्मित पीएचसी भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
अलावड़ा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कर्म किए जा फल की इच्छा मत करो ऊपरवाला समय आने पर कर्म का फल अपने आप देगा यह कहना रहा विधायक स्वास्थ्य जुबेर का। मौका था अलावड़ा कस्बे में एक करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बने पीएचसी भवन में पीएचसी के लोकार्पण का।
इस मौके पर विधायक साफिया जुबेर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 2 साल में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास कार्य हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ और यह सभी के सामने है। मैंने अथक प्रयासों से रामगढ़ में अनाज मंडी स्वीकृत कराई गोविंदगढ़ में अनाज मंडी बड़ी कराई और बड़ौदा में अनाज मंडी स्वीकृत कराई जबकि केंद्र सरकार द्वारा अनाज मंडियों को बंद करा रही है। केंद्र सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर एमएसपी लागू करने को कानून नहीं बना रही केवल आश्वासन दे रही है मंडिया बंद कर आ रही है जब मंडी में माल ही नहीं जाएगा तो मंडियों मंडियों में बैठे व्यापारी क्या करेंगे। कांग्रेस सरकार के समय स्टॉक सीमा लिमिटेड की गई थी जबकि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा स्टॉक सीमा को अनलिमिटेड कर कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही है।
रामगढ़ क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में 5 वर्ष से अधूरे निर्माण कार्य के कारण पीएससी को पुराने भवन में चलाया जा रहा था यहां पर कमरों की कमी के कारण मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था। एक करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बन रही पीएससी के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने में वर्तमान सरपंच जुम्मा खान द्वारा अथक प्रयास कर विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य को पूरा करवाया गया। जो कार्य ठेकेदारों को करने चाहिए थे उन कार्यों को सरपंच ने अपने प्रयासों से पूरा कराया जिसमें बिजली कनेक्शन पानी के लिए बोरिंग की व्यवस्था एवं निर्माणाधीन पीएससी के सामने फैली वर्षों पुरानी गंदगी को साफ करवाया गया। जिसका करोना कॉल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था लेकिन अधूरे कार्यों के कारण आज तक नवनिर्मित पि एच सी भवन में पीएससी को स्थानांतरित नहीं किया जा सका था। पीएससी भवन में सभी प्रकार के कार्य पूरे होने पर आज विधायक साफिया जुबेर खान द्वारा नवनिर्मित पीएससी भवन में पीएचसी का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता राजकुमार यादव ने कहा कि एंटी पार्टी के लोगों द्वारा चुनाव के समय जातिवाद को बढ़ावा दिया जाता है और जगह-जगह गौ हत्या की अफवाह फैलाकर और साजिश रचने वालों गौ हत्या करवा लोगों में जाती है जहर फैलाया जाता है जबकि पिछले 2 साल से वर्तमान विधायक साफिया जुबेर के समय में ना कोई जातीय झगड़ा और ना ही गौ हत्या का मामला सामने आया है हम लोगों को जातिवाद के जहर से दूर हट कर क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना चाहिए जितना विकास साफिया जुबेर खान द्वारा कराया गया है इतना विकास आज से पिछले 25 सालों में नहीं हो पाया था। रामगढ़ में उपाधीक्षक कार्यालय कॉलेज ,कृषि उपज मंडी, मिनी सचिवालय, यह सब साफिया जुबेर की देन है।
कस्बा अलावड़ा में पीएससी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खान विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नसरू खान अतिथि जिला पार्षद लख्मी चंद सैनी, अधिवक्ता राजकुमार यादव ,बी सीएमएचओ अमित राठौर सरपंच पति आशु खान, रघुवीर सैनी, राकेश पवार ,वीर सिंह नापा,एवं अध्यक्षता सरपंच जुम्मा खान द्वारा की गई
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान द्वारा ग्राम विकास के लिए पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराना पीएचसी में एंबुलेंस व्यवस्था रामगढ़ से पूठी तक सडक निर्माण की मांग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी चालू करवाने की मांग किसानों के लिए लगातार 6 घंटे विद्युत सप्लाई दिन में दिलाने की मांग का पत्र सौंपा जिसमें विधायक द्वारा लगभग सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर डॉक्टर भानु प्रताप बंसल एवं पीएचसी का समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत सचिव पालम जहीर खान पूर्व सरपंच कमल चंद पूर्व सरपंच जसवीर कौर सुरेश गेरा,सूरज मल गेरा, मास्टर जगदीश , कमरू खां प्रधानाचार्य सतपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे