किशनगढ़बास के अधीन विभिन्न गांवो के लिए 27 करोड़ 69 लाख 43 हजार रुपए की पेयजल योजना की स्वीकृति के लिए विधायक ने भेजा अनुशंसा पत्र
विधायक खैरिया की अनुशंसा पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एनसीआर ने 27 करोड़ 69 लाख 43 हजार रुपए की राशि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए जयपुर भेजी
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एनसीआर क्षेत्र अलवर ने 27 करोड़ 69 लाख 43 हजार रुपए की राशि पंचायत समिति किशनगढ़बास के अधीन विभिन्न गांवो में पेयजल योजना के लिये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए मुख्य अभियांत्रिकी ग्रामीण जनस्वास्थ्य विभाग जयपुर को प्रेषित है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया के अथक प्रयासों से व जनता की भारी पानी की समस्या को देखते हुए पेयजल व्यवस्था हेतु पेयजल योनान्तर्गत सूखे नलकूप की स्थान पर नए नलकूप निर्माण हेतू ग्राम तरवाला में 14.73, खानपुर मेवान में 29.10, घासोली 34.27, बम्बोरा 35.50, झिरंडिया, टहटड़ा, इच्छाका, 22.51, नंगला डूंगर 22.70, बल्लभग्राम 33.09, इस्माइलपुर 33.09 लाख, वहीँ जल जीवन मिशन के तहत पाइप जल योजना के अंतर्गत ग्राम देवता 190.75, तरवाला 143.43, इस्माईलपुर 396.57, घासोली 360.70, बम्बोरा 263.97, जाटका 127.05 , झामुवास 62.35 हजार, मिरका 72.38 हजार, श्यामका 48.05 हजार, जिलोता 79.53, मांचा 276.04 लाख, कोलगाव 162.90, कांकरा 159.12, मोठूका 203.63 लाख रुपए की प्रसाशनिक व वित्तीय स्वीकृति हेतू प्रस्ताव भेजे हैं। जिसपर बम्बोरा सरपँच पूर्व ग्रामसेवक फूल सिंह चौधरी ने विधायक कार्यालय पहुचकर कर विधायक खैरिया का आभार जताया है। इस मौके पर पार्षद नितिन यादव, पार्षद सुनील सांवरिया, गिर्राज प्रसाद, चन्दू महावर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।