ऑनलाइन ठगी: सशस्त्र सीमा बल का अधिकारी बनकर बर्तन आपूर्ति के नाम पर व्यापारी को लगाया चूना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) ऑनलाइन फ्रॉड के कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए तरीके तैयार कर रहे हैं। एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है।,जहां कस्बे के बर्तन व्यापारी अशोक गुप्ता को सशस्त्र सीमा बल का अधिकारी बनकर बर्तन आपूर्ति के लिए माल भेजने को आदेशित किया। व्यापारी के द्वारा माल का रिक्शा लोड कर सशस्त्र सीमा बल कार्यालय पर भेज दिया गया। माल भेजने पर पेमेंट ऑनलाइन करने के लिए कहा गया। भुगतान से अधिक पैसे डालकर व्यापारी को जाल में फंसा लिया एवं नौकरी की दुहाई देकर पैसे रिटर्न करने के लिए बार-बार आग्रह किया। बिल के भुगतान से अधिक पैसे पहुंचने पर व्यापारी ने रुपए रिटर्न किए। पैसे नहीं आने की बार-बार कह रहा था। इधर व्यापारी ने बार-बार 10- 10 हजार रुपए की राशि खाते में रिटर्न कर दी। लेकिन ठग द्वारा बातों में उलझाकर यूपीआई द्वारा ठगी कर ली गई। बर्तन व्यवसायी द्वारा ऑपरेट करने का प्रोसेस सर्च किया और आखिर में वह एक ऑनलाइन फ्रॉड का 61000 हजार रुपए से शिकार हो गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज करा दी गई है।पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।
इधर कठूमर रोड स्थित है इंडियन ऑयल पंप संचालक एवं बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार राजू गुप्ता से भी ठगी का प्रयास किया गया लेकिन सजकता से ठगी से शिकार होने से बच गए। आए दिन नए-नए ठगी के तरीकों से मेवात क्षेत्र में ठग ठगी कर रहे हैं।