विधायक वाजिब अली ने फीता काटकर किया नगर कस्बे मे बने जनकल्याण भवनों का उद्घाटन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर के अंदर लाखो रुपयों की लागात से बने जनकल्याण भवनों का आज कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने नगर पहुंचकर फीता काटकर किया शुभारम्भ विधायक वाजिब अली ने बताया की पिछले पूर्व अध्यक्ष पार्षदों व पालिका टीम ने जो प्रस्ताव। लेकर कार्य कराए थे उनमें यह जानता के लिए तीन लोककल्याण भवन बने जो कि इंद्रा सर्किल पर 30लाख की लगात से AC शुलभ शौचलय बना जिसमें महिलाओं और पुरुषों का अलग अलग रूप से काफी निम्मन सुविधाए है जो निशुल्क होगी वहीं बस स्टैंड पर रेन बसेरा जो कि 30 बेड तक उपलब्ध है जिसमें दूरदराज से आए रहागीर रुक सकेंगे और उनके लिए निशुल्क सेवा रहेगी वही पूर्व नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष प्रति अंबेश पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अंबेश की तरफ से अपने पिता सीएल अंबेश की यादगार में 48 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई जमीन नगर पालिका को दान दी गई थी जिस पर नगर पालिका नगर की तरफ से लाखों रुपए की लागत से अंबेडकर भवन बनाया गया जिसका आज विधायक ने आकर फीता काट उद्घाटन किया वही विधायक ने बताया कि नगर क्षेत्र की जनता के लिए तीन तीन जन कल्लयान सौगातें मिली है जो एक नगर के विकास के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है विधायक ने बताया कि हमारी कांग्रेस सरकार की तरफ से नगर के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी