हिंदी साहित्य के मूर्धन्य उपन्यासकार डॉ.रांगेय राघव की 98 की जयंती पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में हिंदी साहित्य के मूर्धन्य उपन्यासकार डॉक्टर रांगेय राघव की 98 विजयंती कस्बे मे हलेना रोड पर स्थित डॉ रांगेय राघव महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई और डॉ रांगेय राघव के जीवन दर्शन पर चर्चा की रांगेय राघव की जयंती के अवसर पर समाजसेवी, साहित्यकार, लेखक, रचनाकारों तथा खेल प्रतिभाओं में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान को सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ
इसी प्रकार से पीडी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई और डॉ पवन धाकड़ पी डी गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य हरवर्ष की भांति डॉ रांगेय राघव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आने वाले प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया
- श्याम वर्मन