पांसल में नारी की चौपाल के माध्यम से मनरेगा महिलाओं को किया जागरूक
भीलवाड़ा (अलवर,राजस्थान/ राजकुमार गोयल) ब्लॉक सुवाणा ग्राम पंचायत पांसल के खोलपुरा ग्राम मे नारी चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे महिला अधिकारिता विभाग महिला शक्ति केंद्र भीलवाड़ा के जिला समन्वयक गायत्री कुमावत ने बताया कि सरकार ने बेटियों ओर महिलाओं के लिये अनेक योजनाए शुरू कर रखी है । जिसमे विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं मेसे इंदिरा महिला शक्ति शपथ प्रोत्साहन योजना के तहत सभी महिलाओं को लोन लेने के लिये जागरूक कर आत्मनिर्भर व सशक्त बनने के लिये प्रेरित किया गया । साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , शिक्षा सेतु अभियान , निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस मौके पर ग्राम साथिन अनीता मेलाना व ग्राम नरेगा की सभी महिलाएं मौजूद रही । अंत मैं सभी महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को पूरे समाज में प्रसारित करने की शपथ दिलाई गई