मनरेगा कार्यस्थल पर कोरोना संक्रमण के सैम्पल लेने गई मेडिकल टीम , रोने और चिल्लाने लगी महिलाएं
राजसमंद,राजस्थान/ रंजिता सुथार
राजसमंद की आमेट पंचायत समिती की झौर पंचायत मे मनरेगा कार्यस्थल पर कोरोना संक्रमण के सैम्पल लेने गयी मेडीकल टीम को एक अजब घटना देखने को मिली। इसके साथ ही टीम मे भी अफरा-तफरी मच गयी।
जब टीम नरेगास्थल पर पंहुची और मजदूरों को कोविड की जांच करने के लिये बोला तो उनमे से कुछ महिलाओं को भाव आ गया। वे अपने स्थान बैठकर चिल्लाने लगी और रोने लगी। इसे स्थानीय भाषा मे स्थान देवता भाव आना कहा जाता है। यह नजारा देखकर मे़डीकल टीम असमंसज मे पड गयी। इसके बाद स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधीयों और ग्राम विकास अधिकारी की समझाईश के बाद कुछ लोगों के स्वैच्छिक सैम्पल लिये गये। करीब पचास मजदूरों के सेंम्पल लेने के बाद टीम आमेट के लिये रवाना हो गयी। बाद मे स्थानीय लोगों ने बताया कि ये महिलाएं जांच के नाम से डर गयी थी और भावावेश मे इन्हे देवता जैसे भाव आने लगे। लेकिन यह घटना दिनभर सोशियल मीडिया मे वायरल होती रही।