मनरेगा मेट संघ ने विकास अधिकारी केके जैमन को दिया ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) मनरेगा मेटो ने रखी विकास अधिकारी के सामने अपनी निम्न मांगे।
- मनरेगा मेटो का प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहा है राजनैतिक शोषण।
- राजनैतिक शोषण के चलते नही मिल रहा है मेटो को रोजगार।
- मनरेगा मेटो की पिछले 10 माह से नही मिली है अभी तक मजदूरी।
- मनरेगा मेटो को वरीयता के आधार पर नही मिल रहा कार्य, स्टेटस के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मनरेगा मेटो की वनाई जावें सूचि।
- कार्य स्थल पर ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही किये विना किसी भी मेट को नही किया जावें ब्लैक लिस्ट, पूरी जांच होने के वाद दोषी पाऐ जाने के वाद ही किया जावें मनरेगा मेट को ब्लैकलिस्ट।
- प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चलाया जावे कार्य, जिससे प्रत्येक मेट व मनरेगा श्रमिक को मिल सके कार्य।
- विकास अधिकारी केके जैमन को ज्ञापन देते समय जलसिंह ,शेर मोहम्मद ,गंगाराम ,केदार सिंह ,सरोज ,कविता ,राजकुमारी ,सुखराम, रशीद, खान रत्ती खान, मौजर, नरोत्तम के साथ अन्य मनरेगा मेट मौजूद रहे।।
- कामां पंचायत समिती की कुछ ग्राम पंचायतो पर सरपंच द्वारा किया जा रहा मेट व श्रमिकों के साथ भेदभाव।*
- जिस कारण से कुछ मेट व श्रमिकों को अभी तक नही मिला है मनरेगा में रोजगार।।
- महिला मेटो के साथ भी मनरेगा में रोजगार को लेकर झेलनी पड़ रही है काफी परेशानी।
- जल्द ही आपको को हम अवगत करायेंगे मनरेगा मेटो के साथ सरपंच द्वारा किये जा रहे राजनैतिक शोषण