क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल हैक, खाते से उडाऐ 33 हजार रुपये
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र में साइवर ठगी की बारदाते थमने का नाम नही ले रही है। इन बारदातो का खुलासा करने में पुलिस की ढिलाई के चलते ठगो के होंसले बुलन्द है। गांव खटनावली निवासी पीडित मजदूर युवक भीमसिहं जाटव ने पुलिस कोतवाली में लिखित रिपोर्ट देते हुऐ बताया कि उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात ठग का फोन आया। जिसे उसने अपना ठेकेदार समझा। फोन करने वाले ने उससे परिचित बनकर फोन पर बात की। और बताया कि इनकाॅम टैक्स की वजह से वह कुछ रूपये अपने खाते में जमा नही कराने के वजाय उसके खाते में जमा कराना चाहता है। यह कहकर ठग ने उसके बैंक खाते सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। और मोबाइल पर एक क्यूआरडी कोर्ड भेजकर उसे स्कैन करने को कहा जिसे स्कैन करते ही पीडित का मोबाइल हैक हो गया और अज्ञात ठग ने पीडित के बैंक खाते से एक बार 19 हजार व दूसरी बार में 14 हजार रुपये पार कर दिये। इस मामले की जांच पुलिस चैकी झीलकावाडा प्रभारी पूरनसिहं को सौंपी गई है।