खुशी परियोजना द्वारा कारोई में मनाया गया विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) हिंदुस्तान जिंक ,महिला एवं बाल विकास विभाग एवं केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्र करोई पर विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सुपरवाइजर मैडम चंद्र कला भाटी , LHV एलियाम्मा जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,इसी संदर्भ में खुशी परियोजना के कलस्टर कॉर्डिनेटर लीना पारीक द्वारा खुशी परियोजना की जानकारी दी गई। इसके पश्चात फील्ड मॉनिटर निशा व्यास द्वारा विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए एवं LHV मैडम द्वारा टीकाकरण ओर प्रथम स्तनपान के फायदे के बारे में बताया स्तनपान कराने की स्तिथि के बारे में जानकारी दी। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेता 5 लाभार्थियों को क्रॉउन एवं दुपट्टा भेट किया गया ।।कायर्क्रम में खुशी परियोजना से प्रदीप सुखवाल ,चन्दा शर्मा व आगनबाड़ी स्टॉफ उपस्थित रहा।।अंत में सभी को अल्पाहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया