रोड़ लाइट के अभाव के चलते गली-मौहल्ले में अन्धकार, आमजन परेशान
पेयजल की सप्लाई प्रति दिन करने की मांग
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला जहाँ हर ग्राम पंचायत के विकास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है परन्तु हाईवे पर स्थित एक ग्राम पंचायत ऐसी है कि विकास में पिछड़ रहीं हैं वह ग्राम पंचायत गुरलाँ जो पचायत समिति सुवाणा भीलवाड़ा के अन्तर्गत आती है ललित दाधीच,विक्की त्रिपाठी ने कहा कि गांव में रोड लाइट के अभाव में आम रास्ते सहित गलीयो में चौराहे पर, धार्मिक स्थलों पर घना अन्धेरा रहता है जिससे वर्षा ऋतु में बच्चों ,महिला, पुरूषों, आम राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जहरीले जीवजंतुओं की वर्षा ऋतु में खतरा बबना रहता है वार्ड नं 4 कृष्ण गोपाल त्रिपाठी (विक्की) वार्ड नं 6 के ललित दाधीच ने कहा कि रोड़ लाइट को शीघ्र चालू कर समस्या का समाधान करे ।ललित दाधीच ने कहा कि गुरलाँ पेयजल ग्रीष्मकाल से चार दिन के अन्तराल में पानी सप्लाई की जा रहीं हैं जहाँ तालाब में पानी के उपलब्धता के साथ ही पेयजल कुओं में पानी का जलस्तर बढ़ गया तो ग्रामीणों ने प्रति दिन पानी की सप्लाई करने की मांग की गाँव की सफाई नही होने से वर्षा ऋतु में बिमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है तो समय पर सफाई पर ध्यान देवेगुरलाँ वासियों ने समय पर पेयजल, रोड लाइट, ग्रामीण स्वच्छता अभियान पर विषेश ध्यान देने की मांग की