बंदरों ने मचाया आतंक लोगों ने भाग कर बचाई जान
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में कोतवाली थाने के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के ऊपर 11 केवी लाइन पर बंदर का बच्चा कूदकर आ गया जोकि झुलस कर लटक गया इसे देख बंदरों के किलकारी मचाने से सभी बंदर एकत्र हो गए। और वंहा से गुजरने वाले लोगों के पीछे खाने को दौडे।
वंहा से गुजरने वाले राहगीरों ने भाग कर जान बचाई। शोर-शराबा सुन थाने से पुलिस वाले कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर आए और बंदरों को तितर-बितर किया। उसके बाद करंट से झुलसे बंदर के बच्चे को नीचे उतारा उस मृत बच्चे को बंदर लेकर गए। अब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है रामगढ़ कस्बे में आए दिन बंदर आतंक मचाते रहते हैं पूर्व में भी लोगों को बंदरों द्वारा काटने से घायल हो चुके है गत वर्ष एक सरदार जी छत पर कपड़े सुखाने गए और बंदर के आ जाने से भय के कारण नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
पूर्व ग्राम पंचायत के शासनकाल में तत्कालीन सरपंच देवेंद्र दत्ता द्वारा जिला कलेक्टर की अनुमति से वनविभाग के सहयोग से बंदरों को पकडवा सिरसका जंगलात में छुडवाया था। उसके बाद फिर से बंदरो की बढोतरी होने के साथ साथ आंतक मचाना शुरू हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि बंदरों को फिर से पकड़वा कर जंगलात में छुड़वाया जावे।