कोरोना संक्रमित एवं परिजनों के लिये माँ अनुपूर्णा युवा विप्र रसोई का हुआ शुभारंभ
शाहजहापुर (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) युवा ब्राह्मण सभा परिवार एवं शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित औद्योगिक इकाई ऑरियण्टल एडूमेड प्रा.लि के सयुक्त तत्वाधान में सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना रोगियों एवं उनके परिजनों के सेवार्थ" माँ अन्नपूर्णा युवा विप्र रसोई " योजना का शुभारंभ किया गया । इस दौरान प.नितिंन भाल द्वारा भगवान की पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ भगवान से जल्द सभी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई ।
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया योजना के तहत ओरियंट कम्पनी ने युवा ब्राह्मण सभा परिवार के साथ मिलकर अलवर शहर मे कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन पानी देने की शुरुआत की। कम्पनी डायरेक्टर तनय वशिष्ठ एवं जिया वशिष्ठ के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ हुई योजना से शहर के विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती कोरोना मरीज लाभांवित होंगे । इस दौरान कम्पनी डायरेक्टर संजीव गौड, विनय वशिष्ठ, युवा ब्राह्मण सभा परिवार अध्यक्ष आकाश मिश्रा, के पी शर्मा , राजेश जोशी , अरविंद जोशी , रविन्द्र जोशी एवं मनीष शर्मा आदि सहित बडी संख्या मे मुहिम से जुडे लोग उपस्थित रहे।
हाईजैनिक तरीके से तैयार होता है भोजन...
ऑरियण्टल एडूमेड ग्रुप के चेयरमैन संजय शर्मा ने बताया की कम्पनी की " अन्नपूर्णा " योजना को दिल्ली एवं अलवर शहर मे एक साथ प्रारंभ किया गया है। चुंकी कोरोना मरीजों को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुरक्षा एवं खाद्यान की आवश्यकता होती है ऐसे मे भोजन पूर्णतया हाईजैनिक एवं शुद्धता से परिपूर्ण बनाया जाता है। साथ मे मरीजों को शुद्ध पानी की व्यवस्था भी कम्पनी द्वारा की जा रही है।
इस योजना के तहत अलवर शहर में एवं जिले से शहर में आने वाले कोरोना रोगी एवं उनके परिजन निःशुल्क भोजन के लिये हेल्पलाइन नम्बर महेश उपाध्याय 9511566806, आकाश मिश्रा 9983564300 , डॉ वीनोद शर्मा 9414771142 , शिवचरण कमल 9460373439 एवँ एडवोकेट आरडी शर्मा 9829489612 पर सम्पर्क कर सकते है।