विप्र परशुराम शक्ति द्वारा चलाये जा रहे विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान के तहत खैरथल में हुआ भोजन वितरण
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी)
खैरथल विप्र परशुराम शक्ति द्वारा चलाये जा रहे विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान के तहत जरूरतमन्दों को प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है।सेवा अभियान की इसी कड़ी में आज खैरथल में भोजन वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि खैरथल की तहसीलदार मोनिका शर्मा के हाथों किया गया।
विप्र परशुराम शक्ति खैरथल की मंडल अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि प्रान्त महामंत्री एवं नगरपालिका वाइस चेयरमैन साक्षी वशिष्ठ व प्रान्त प्रवक्ता शिवानी शर्मा के सानिध्य में आरम्भ किये गए इस अभियान के तहत आज खैरथल के लाइफ केअर हॉस्पिटल के कोविड पीड़ितों एवं उनके परिजनों को भोजन वितरण का सेवा कार्य किया गया।
समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि विप्र परशुराम शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए इस विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान में अलवर की टीम के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें संगठन की मातृशक्ति भी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रही है।समाजसेवी आशीष शर्मा ने बताया कि विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान के लिए सुबह पांच बजे से भोजन की तैयारी प्रारम्भ कर दी जाती है जिसमें सब्जियां काटने से लेकर पूरी सब्जी,चावल आदि भोजन बनाने तक सभी टीम के सदस्य अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।उसके पश्चात तैयार भोजन के पैकेट्स बनाये जाते है और फिर अलग अलग टोलियां बना कर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए निकल पड़ते है।विप्र परशुराम शक्ति का प्रतिदिन ये प्रयास रहता है कि कोविड के इस समय में अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके।
पंडित चमन भारद्वाज ने बताया कि आज खैतथल में भोजन वितरण के इस सेवा कार्य में प्रान्त महामंत्री साक्षी शर्मा, प्रान्त प्रवक्ता शिवानी शर्मा, मंडल अध्यक्ष रेखा शर्मा, सुनीता शर्मा, विवेक तिवाड़ी, चतुर्भुज शर्मा, हर्ष शर्मा, ओजस शर्मा, अनुराग शर्मा मिंटू शर्मा ,प्रसून तिवाड़ी, अरुण मुग्दल विकाश शर्मा, धीरज भारद्वाज आदि ने भाग लिया।