मां कुसुम बालिका गृह में कन्या पूजन

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) जेसीआई भरतपुर संगिनी की ओर से गणगौर पर्व के दिन मां कुसुम बालिका गृह पर जेसीआई संगिनी अध्यक्ष नेहा खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कोविड बचाव की गाइडलाईन की पालना करते हुए कन्या पूजन तथा कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बाल कल्याण समाज बोर्ड सदस्य अनुराधा शर्मा रही। जेसी चंद्रिका शर्मा ने बताया कि बताया कि जेसीआई संगिनी के द्वारा गणगौर पूजन के बाद कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम रखा गया, कन्याओं का रोली,कुमकुम,हल्दी,महावर,कलावा के साथ सम्मान किया और चुनरी ओढाकर नारियल भेंट किए। इस अवसर पर अलीना गोयल ,मेघा नारंग ,रूबी जिंदल ,काव्या ,लविषा चंदानी आदि महिलाओं द्वारा कन्याओं के लिए पुस्तकें ,खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्रिया अग्रवाल ,रंजना पाराशर ने बताया कि गणगौर के शुभ अवसर पर छोटी.छोटी कन्याओं के हाथों में मेहंदी लगा कर गणगोर के गीत गाये । इस गणगौर के कार्यक्रम को जे सी आई भरतपुर संगिनी के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।






