बढ़ती कोरोना महामारी पर काबू पाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना के प्रचार प्रसार के लिए विधायक ने दिए दिशा निर्देश
रागमढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कैलाश शर्मा के अनुरोध पर रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर द्वारा रामगढ़ पंचायत समिति के समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व आसपास क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की। इस मौके पर रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने बढ़ती कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए समस्त सरपंच वार्ड पंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वैक्सीनेशन टीकाकरण लक्ष्य शतप्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए और साथ ही विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां भी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी वगैरा टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं या जो लोग वृद्धा अवस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है
और वैक्सीनेशन में सहयोग नहीं दे रहे हैं उनकी ग्राम पंचायत की विकास पर खर्च होने वाली राशि को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जावे। और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले को मिलने वाले लाभ भी तुरंत प्रभाव से रोक दिए जायें।
इसी के साथ मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार पर सभी सरपंचों ग्राम विकास अधिकारियों और धर्म गुरुओं को फोकस करने के लिए भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ आमजन को 1 मई से मिलना शुरू हो जाएगा।
इसके साथ साथ गर्मी के सीजन शुरू होने के साथ पानी बिजली समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
इसके बाद विधायक साफिया जुबेर एसडीएम कैलाश शर्मा की टीम ने दोहली ग्राम पंचायत में हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
बैठक में एसडीएम कैलाश शर्मा, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश गुर्जर, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहर सिंह ,सहायक अभियंता अनिल वर्मा,विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह पूनिया, बीसीएमएचओ अमित राठौड मौजूद रहे।