बोलेरो की टक्कर से मोटर रिक्शा चालक घायल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) बयाना के विभिन्न मार्गों पर इन दिनों बेकाबू मोटर वाहन लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। जिसका एक प्रमुख कारण एक वर्ग विशेष के नादान वाहन चालक व मालिक भी बताए जाते हे। पुलिस व प्रशासन की ओर से सडक सुरक्षा अभियान व जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद भी ऐसे लोगों की आदतों में कोई बदलाव नही आ पा रहा है। बीते 24 घंटों में बयाना क्षेत्र में ऐसे बेकाबू वाहनों के चलते 3 अलग अलग सडक हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए भरतपुर रैफर करना पडा।बीती रात्रि को बयाना के ब्रम्हबाद रोड पर एक बेकाबू बोलेरो की टक्कर से एक मोटर रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी रोजीरोटी का एक मात्र साधन रिक्शा चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद बोलेरों चालक भागने में सफल रहा। दुर्घटना में घायल रिक्शाचालक गांव तुरतीपुरा निवासी प्रेमसिंह जाटव है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। इसी प्रकार बयाना भरतपुर रोड पर टोल नाके के पास एक बेकाबू ट्रेक्टर की टक्कर से एक कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व बयाना हिण्डौन रोड पर भी दो कारों की भिडंत में तीन जनें गंभीर रूप से घायल हो गए थे।